मुंबई पुल‍िस ने पकड़े 200 के नकली नोट, पेंटर के काम की आड़ में करता था गोरखधंधा

देश की आर्थ‍िक राजधानी मुंबई में नकली नोटों की खेप पकड़ी गई है. मालवणी पुल‍िस ने एक 33 साल के पेंटर को 60 हजार रुपये की नकली करेंसी के साथ अरेस्‍ट क‍िया है

आरोपी का नाम हनीफ शेख है. जोक‍ि पेंटर का काम करता है उसके पास से सभी नकली नोट 200 रुपये के बरामद क‍िए गए हैं मालवणी पुल‍िस ने ज‍िन नकली भारतीय नोट को बरामद क‍िया है वह कुल 60 हजार रुपये के हैं. 

इन सभी बरामद नोटों को जांच के ल‍िए भेजा गया है और पुल‍िस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post