आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र के रेलवे कर्मचारी क्वार्टर के पास 20 वर्षीय युवक का मिला शव,युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
जानकारी के सरायमीर रेलवे स्टेशन से पश्चिम कर्मचारी क्वार्टर के पास लगभग 6:00 बजे सुबह जब लोग शौच के लिए जा रहे थे तो 20 वर्षीय युवक का शव देखा किसी ने सबका फोटो खींचकर व्हाट्सएप पर भेजा जिससे उसकी पहचान अतुल सिंह उर्फ शिवा पुत्र संजय सिंह ग्राम खानकाह थाना सरायमीर आजमगढ़ से हुई
मृतक के पिता के भाई लल्लू सिंह ने बताया कि अतुल इंटरमीडिएट कक्षा में पढ़ता था शाम को पवई लाडपुर में कंप्यूटर का कोर्स करने आता था कभी-कभी वह रात को उसी जगह रुक जाता था उसका दिमागी संतुलन कुछ गड़बड़ था आज सुबह व्हाट्सएप के जरिया हम लोगों को सूचना मिली कि अतुल रेलवे कर्मचारी क्वार्टर के पास पड़ा है
सूचना पाकर हम लोग वहां पहुंचे तो वह मरा हुआ था उसके गर्दन के पास सल्फास की पैकेट पड़ी हुई थी जिसमें से कोई गोली नहीं निकली थी हमारे परिवार की गांव में किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है
इस घटना के संबंध में हम लोग कुछ भी नहीं बता सकते कि अतूल की मौत कैसे हुई इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने पर लाकर मृतक के चाचा की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रिपोर्ट मोहम्मद यासिर
Post a Comment