दो अलग अलग थाना क्षेत्र के एक महिला समेत दो व्यक्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, दो की मौत एक घायल


जौनपुर मड़ियाहूं थाना अंतर्गत क्षेत्र पाली सिकंदरपुर निकट शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को बेरहमी से रौंदा, एक व्यक्ति की मौके पर हुई दर्दनाक मौत। बता दें कि एक बाइक पर तीन लोग सवार थे जिसमें एक महिला व दो पुरुष शामिल थे, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक महिला समेत एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत। वही घायल व्यक्ति को देर रात जिला अस्पताल भेजा गया जिसे चिकित्सक द्वारा बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर किया गया। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर पाली के निकट देर शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वही बाइक चला रहे युवक को गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना पर मौके से पहुँची मड़ियाहूं थाना पुलिस घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेज शव को कब्जे में लेते हुए घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी। मड़ियाहूं थाना पुलिस द्वारा जानकारी मिली की उक्त अज्ञात ट्रक घटना को अंजाम देने के साथ ही फरार हो गया। वही स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया की घटना स्थल से लेकर मड़ियाहूं बाइपास के निकट कई दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं उन सभी कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाए तो हो सकता हैं कि उनमे से किसी कैमरे में उक्त घटना से सम्बन्धित अज्ञात ट्रक जरुर कैद दिखाई देगा, जिसके सहारे थाना पुलिस को उक अज्ञात ट्रक को कब्जे में लेने में होगी मदद। 

आपको बता दें कि मड़ियाहूं थाना क्षेत्र अंतर्गत सेऊर गांव निवासी रामचंद्र पटेल पुत्र बटेश्वर पटेल 55 वर्षीय व कमलेश पटेल पुत्र संकठा प्रसाद 35 वर्षीय निवासी धनेठू चुप्पेपुर थाना नेवड़ियां एवं सकुन्तला उर्फ कबूतरा पत्नी गिरिधारी बेनबंशी 42 वर्षीय निवासिनी ग्राम राजेपुर टेड़वाँ थाना जफराबाद के साथ अन्य दो व्यक्ति एक वाराणसी नम्बर की बाइक पर सवार होकर रामपुर थाना के सेहरा गांव अपने सगे भाई की बेटी का विवाह मैनपुरी एटा में कराने के लिए उन दोनों व्यक्तियों को साथ लेकर गयी थी। बड़ी हैरानी की बात यह है कि मृतका सकुन्तला के भाई ने बताया की उसकी बहन ने साथ आए उन दो व्यक्तियों की पहचान उसकी बहन ने अपनी बिरादरी के नाम से कराया था आखिर ऐसी क्या बात थी जो सकुन्तला ने अपने भाई की पुत्री से विवाह कराने के लिए पटेल बिरादरी के दो व्यक्तियों को बेनबंशी बिरादरी का बताया था। जिसका रिस्ता तय करने के लिए सकुन्तला उन दो व्यक्तियों के साथ एक बाइक पर सवार होकर रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम सेहरा गयी हुई थी जो लौटते समय मड़ियाहूं थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली सिकंदरपुर निकट तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाने के कारण सकुन्तला सहित रामचन्दर की दर्दनाक मौत हो गई। सकुन्तला के दोनों पैर ट्रक की चपेट में आने के कारण बुरी तरह क्षत विक्षत हो गए थे जिसके कारण सकुन्तला का बहुत अधिक रक्त बह गया।जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं रामचन्दर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी।

सड़क दुर्घटना में हादसें की शिकार हुई सकुन्तला सहित रामचन्दर एवं कमलेश तीनों अलग अलग थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं और वह तीनों अन्य थाना क्षेत्र में लड़की देखने गए हुए थे, सकुन्तला बेनबंशी के साथ सड़क हादसें के शिकार हुए दो अन्य पटेल बिरादरी के व्यक्ति थे आखिर क्यों सकुन्तला अपने भाई की पुत्री से विवाह कराने के लिए उन दो व्यक्तियों की बिरादरी छिपाई यह समझ के परे हैं, वही यह भी बात सकुन्तला के रिस्तेदारों द्वारा बताई गई है उसके साथ आए हुए कमलेश पटेल सकुन्तला को चाची बोल रहा था और जब सड़क दुर्घटना में घायल होकर जिला अस्पताल लाया गया तो मीडिया से उसने सकुन्तला को अपनी बहन बताया। आखिर इन सभी प्रकरण की क्या कहानी है जिसे जानने के लिए मृतका सकुन्तला के ससुराल पक्ष व मायके के लोग जानने के लिए व्याकुल हैं उन्हें लगता हैं सकुन्तला उन लोगों के चंगुल में बुरी तरह फंस गई थी। अब तो कमलेश पटेल ही पूरी कहानी से पर्दा उठाएगा की आखिर क्यों वह सकुन्तला के भाई की पुत्री का विवाह मैनपुरी एटा कराने के लिए पटेल बिरादरी से बेनबंशी बिरादरी का बन गया था। वही सकुन्तला के ससुराल पक्ष के लोगों एवं अस्पताल में सकुन्तला का शव लेने आए रिस्तेदारों में कानाफूसी के साथ चर्चाए चल रही थी की सकुन्तला अपनी बिरादरी की लड़कियों का विवाह गैर जनपद एवं दूसरे प्रांत के लोगों के साथ करा कर अच्छे रुपये कमाती थी जिसके कारण आए दिन वह चार से पांच दिनों तक घर से बाहर ही रहती थी जिसकी जानकारी न तो उसके पति को होती थी और न ही मायके वालो को लेकिन लोगों द्वारा दबी ज़ुबान यह चर्चाएआम हो रही थी की सकुन्तला कुछ लोगों के साथ गैर प्रांत व गैर जनपद लड़कियों का विवाह कराने के कार्यो में लिप्त थी, जिसके साथ अन्य लोग भी शामिल होंगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post