पोखरा में 28 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई


आजमगढ़ सरायमीर थाना क्षेत्र के ग्राम कौंरागहनी के पोखरा में 28 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। फहीम 28 पुत्र अली रजा मोहल्ला रैदुपुर मकान नम्बर 48/575 कांशीराम आवास कोतवाली व जनपद आजमगढ़ का निवासी अपने ससुराल मुन्नवर पुत्र उस्मान ग्राम खासडीह (बरईपुर) थाना सरायमीर आजमगढ़ दिनांक 30/09/2022 को आया था। दिनांक 01/10/2022 को सुबह लगभग 6 बजे घर से निकला।उसका दिनांक 2/10/2022 को सुबह दस बजे कौंरागहनी झलियावा पोखरा में शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक फहीम के पिता अली रजा ने थाना में तहरीर दी की उसके लड़के को मिर्गी का दौरा पड़ता था उसी कारण उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post