*बेहतर परिणाम के लिए सुविधा संसाधन जरूरी- सीमा द्विवेदी*


सिकरारा( जौनपुर) राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने सोमवार को इंटर कालेज मीठेपार के मुख्य द्वार पर लगे शिलापट का अनावरण करने के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के साथ संस्कार प्रदान करने में गुरु की भूमिका अहम है। विद्यालयों में बेहतर परिणाम के लिए सुविधा संसाधन जरूरी है। 
विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव ने कहा कि संस्कारवान शिक्षा ही आदर्श शिक्षा है। बिना संस्कारों की शिक्षा का ब्यक्ति के जीवन मे कोई महत्व नही है। विद्यालय के प्रबंधक संजय उपाध्याय व प्रधानाचार्य विनय सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिंह व अंगवस्त्रम भेट किया। 

इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सुधाकर उपाध्याय, अभयराज उपाध्याय, श्रीदेव सिंह,सभाजीत द्विवेदी प्रखर, घनश्याम उपाध्याय, जैनूराम यादव, विजय प्रताप तिवारी, राकेश तिवारी, लालमणि मिश्र, रवि मिश्र, आरती सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अवनीश उपाध्याय, अविनाश उपाध्याय, अजय मिश्र, डा. देवी प्रसाद सिंह आदि प्रमुख रहे। अध्यक्षता पूर्व प्रमुख श्रीपति उपाध्याय व संचालन चंद्रकांत मिश्र ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post