पुणे के मुंढवा की एक दिल दहला देने वाली वारदाद सामने आई है पिता संग पोते ने मिलकर दादी को मौत के घाट उतार दिए दादी की हत्या करने के बाद पिता पोता दोनो ने शारीर के 9 टुकड़े कर के मुला. मुठा नदी में अलग.अलग जागो पर फेंक दिए
मिली जानकरी के अनुसार ये हत्या पैसों और संपति के संबंधित किया गया है 62 वर्षीय दादी उषा गकवाड़ देहू क्षेत्र में स्थित भारती सेना के दफ्तर में बतौर सफाई कर्मचारी काम करती थी। उषा गकवाड़ काफी दिनों से नही दिखी तो पड़ोसियों ने उषा गकवाड़ की बेटी को इस बारे में खबर दी
बेटी ने पुलिस में मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई फिर पुलिस ने जब तहकीकात के चलते पुलिस उषा के घर पहुंची तो उषा गकवाड़ के बारे में पिता और पोते से पूछताछ की तो दोनो के अलग अलग बयान पर पुलिस को शक हुआ
जब पुलिस ने दोनो पर सख्ती की तो सब सच सामने आया बेटे और पोते ने मिलकर उषा गकवाड़ की हत्या कर के टुकड़े कर के नदी में फेंक दिए दोनो ने बयान में बताया के हत्या करने का कारण संपति विवाद को लेकर किया गया
Post a Comment