जौनपुर, आज पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश कुमार शर्मा को अतुल कुमार शर्मा
आई पी एस ने अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित अतुल कुमार शर्मा ने सुरेश कुमार शर्मा की लोकप्रियता को देखते हुए कहा कि आज इनके द्वारा अपने समाज के साथ साथ अन्य समाज के गरीब असहायों की सहायता करना एवं उनको न्याय दिलाना ऐसे युवाओं का इस देश में जरुरत है। भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति के संस्था अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने सुरेश कुमार शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि आज ऐसे व्यक्ति को सलाम करता हूं। जो व्यक्ति अपने परिवार को लेकर एक केराए॑ के मकान में रहते हुए भी अपने समाज के साथ साथ अन्य समाज के गरीब असहायों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति सरकार से यह उम्मीद करती है कि ऐसे व्यक्ति के लिए एक जमीन उपलब्ध करवाने की मांग करता हूं।
इस मौके पर उपस्थित रहे। ओंकार शर्मा, रवीन्द्र नाथ शर्मा, आशीष कुमार शर्मा,अमन शर्मा,आकाश शर्मा,अमर शर्मा, डॉ बी के शर्मा, प्रेम शर्मा, मनोज शर्मा एवं संगठन के सैकड़ों पदाधिकारी गढ़ उपस्थित रहे।
Post a Comment