उद्धव ठाकरे के राज में आतंकी याकूब मेमन की कब्र बन गयी मज़ार भड़की भाजपा


मुंबई में असली बनाम नकली शिवसेना की जारी जंग के बीच नया विवाद सामने आया है भाजपा का आरोप है कि उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री रहते मुंबई में आतंकी याकूब मेमन की कब्र को सजाया गया गया, वहां मार्बल लगाया गया और उसे मजार में तब्दील कर दिया गया

भाजपा नेता राम कदम ने इस मामले को उठाते हुए उद्धव ठाकरे के साथ ही तत्कालीन महाविकास अघाड़ी सरकार में हिस्सेदार रहे एनसीपी और कांग्रेस से जवाब मांगा है बता दें, 1993 के मुंबई बम धमाकों में टाडा की विशेष अदालत ने याकूब मेमन को दोषी ठहराया था

 याकूब मेमन उन धमाकों के मुख्य साजिशकर्ता टाइगर मेमन का भाई था याकूब मेमन को 2007 में टाडा कोर्ट द्वारा फांसी की सजा सुनाई गई थी इसके बाद 30 जुलाई 2015 को फांसी की सजा दे दी गई थी इसके बाद उसे मुंबई स्थित बड़ा कब्रिस्तान में दफना दिया गया था 

भाजपा का कहना है कि जब उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे, तब इस कब्र की सजावट की गई आसपास टाइल्स लगाई गई, लाइट की सजावट की गईमुंबई में असली बनाम नकली शिवसेना की जारी जंग के बीच नया विवाद सामने आया है भाजपा का आरोप है कि उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री रहते मुंबई में आतंकी याकूब मेमन की कब्र को सजाया गया गया, वहां मार्बल लगाया गया और उसे मजार में तब्दील कर दिया गया

भाजपा नेता राम कदम ने इस मामले को उठाते हुए उद्धव ठाकरे के साथ ही तत्कालीन महाविकास अघाड़ी सरकार में हिस्सेदार रहे एनसीपी और कांग्रेस से जवाब मांगा है बता दें, 1993 के मुंबई बम धमाकों में टाडा की विशेष अदालत ने याकूब मेमन को दोषी ठहराया था

 याकूब मेमन उन धमाकों के मुख्य साजिशकर्ता टाइगर मेमन का भाई था याकूब मेमन को 2007 में टाडा कोर्ट द्वारा फांसी की सजा सुनाई गई थी इसके बाद 30 जुलाई 2015 को फांसी की सजा दे दी गई थी इसके बाद उसे मुंबई स्थित बड़ा कब्रिस्तान में दफना दिया गया था 
भाजपा का कहना है कि जब उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे, तब इस कब्र की सजावट की गई आसपास टाइल्स लगाई गई, लाइट की सजावट की गई

Post a Comment

Previous Post Next Post