बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से कल मुंबई के ताज पैलेस में देश के मुख्य न्यायाधीश उदय ललित के लिए एक स्वागत सामारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे.
ऐसे समय में जब सुप्रीम कोर्ट में शिंदे सरकार के अस्तित्व से जुड़े मामले की सुनवाई शुरू है, मुख्यमंत्री और मुख्य न्यायाधीश के एक ही मंच पर दिखाई देने को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाया है. एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील और कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने सीएम और सीजेआई द्वारा मंच साझा किए जाने को गलत बताया है.
हालांकि इस कार्यक्रम में केंद्रीय कानूनमंत्री किरन रिजिजू, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति भूषण गवई, अभय ओक के साथ उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे. लेकिन सवाल सीएम शिंदे और सीजेआई ललित के एक साथ दिखाई देने पर है. ऐसा इसलिए क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय में इस मामले की सुनवाई शुरू है कि शिवसेना पर दावा किसका, शिंदे गुट का या ठाकरे गुट का?
अगर शिंदे गुट के 16 विधायकों के निलंबन के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाता है तो शिंदे सरकार का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है. विपक्ष का कहना है कि सुनवाई पूरी होने तक सीएम शिंदे मंच पर सीजेआई के साथ नहीं दिखाई देना चाहिए
Post a Comment