राज ठाकरे के थप्पड़बाज नेता की दबंगई बुजुर्ग महिला को जड़ा थप्पड़ फिर की गाली गलौज


राज ठाकरे के थप्पड़बाज नेता की दबंगई बुजुर्ग महिला को जड़ा थप्पड़ फिर की गाली गलौज

मुंबई के मुंबा देवी इलाके में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारि की महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जहाँ एक बुजुर्ग महिला के साथ MNS के पदाधिकारियों ने मारपीट और गाली गलौज की

महिला का नाम प्रकाश देवी है जिसकी मुंबा देवी इलाके में एक मेडिकल की दुकान है जिसके सामने एडवरटाइजिंग के लिए MNS के पदाधिकारी विनोद अरगिले और उनके साथियों द्वारा लकड़ी के खंभे लगाए जा रहे थे

ऐसा ही एक खंभा प्रकाश देवी के मेडिकल के सामने लगाया जा रहा था जिसका उन्होंने विरोध किया और बात हाथापाई तक पहुंच गई वीडियो में मुंबादेवी के ऊप विभाग प्रमुख विनोद अरगिले पीड़ित महिला को थप्पड़ मारते हुए साफ नजर आ रहे हैं

विनोद का गुस्सा सिर्फ यही तक नहीं रुका उन्होंने महिला के साथ धक्का-मुक्की भी की हालांकि वहां खड़े लोगों में से किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया और सब दर्शक बनकर देखते रहे पीड़ित महिला ने आरोप लगाया की विनोद अरगिले ने उनके साथ मारपीट तो की ही लेकिन उनके साथ जो लोग थे उन्होंने भी उनसे गाली गलौज

Post a Comment

Previous Post Next Post