लापरवाह नर्स की वजह से युवती को कटवाना पड़ा अपना हाथ


लापरवाह नर्स की वजह से युवती को कटवाना पड़ा अपना हाथ 

पटना के कंकड़बाग स्थित महावीर आरोग्य संस्थान में एक नर्स की बड़ी लापरवाही सामने आई है नर्स की लापरवाही की वजह से शिवहर की रहने वाली रेखा कुमारी को ना सिर्फ अपना एक हाथ गंवाना पड़ा बल्कि इसी साल नवंबर में होने वाली उसकी शादी भी टूट गई

असल में मामला ऐसा है की 11 जुलाई को कान का ऑपरेशन करवाने आई रेखा को नर्स ने नस की जगह आर्टरी में इंजेक्शन दे दिया जिसके बाद रेखा का हाथ धीरे-धीरे सुन होगया

 रेखा ने हाथ में हो रही परेशानी और दर्द के बारे में डॉक्टर को बताया भी लेकिन उस समय ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर्स और नर्स ने कोई ध्यान नहीं दिया और उलटा उसे ही अस्पताल से निकालने की धमकी दे दी

इसके बाद IGIMS, AIIMS और PMCH के कई चक्कर लगाने के बाद 12 अगस्त को पटना के मेदांता हॉस्पिटल में रेखा को अपनी जान बचाने के लिए हाथ कटवाना पड़ा

वहीं, इस घटना के बाद परिवार के लोग जब कंकड़बाग थाना में FIR दर्ज करवाने गए तो वहां उन्हें FIR दर्ज करवाने से मना कर दिया गया और अभी तक थाने में FIR दर्ज नहीं हुई है

Post a Comment

Previous Post Next Post