*मछली शहर जौनपुर।* मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के सकरा रामपुर गांव में सायं 6: बजे गाव के खुले कुएं में एक साँड़ गिर पड़ा कुँये की गहराई लगभग 70 फीट थी ।गांव वालों को जब इस बात की जानकारी हुई पहले तो गांव वालों ने बहुत प्रयास किया लेकिन असफल हो गए। लोगों ने मछली शहर कोतवाली प्रभारी देवानंद रजक को इसकी सूचना दी सूचना पाकर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर आए और फायर ब्रिगेड मौके पर बुलाकर सांड को निकालने की व्यवस्था की गई। 6 घंटे के अथक प्रयास के बाद हर फायर ब्रिगेड के जवानों व जनसहयोग से रात्रि 12 बजे साँड़ को बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड के जवानों में रमाशंकर मौर्य पंकज कुमार राम शिरोमणि यादव शामिल रहे। उप जिलाधिकारी मछली शहर राजेश चौरशिया 6 घंटे चले रेस्क्यू की इस कार्रवाई की जानकारी लगातार ले रहे थे ।साँड़ के सुरक्षित निकलने पर गांव वालों ने उप जिलाधिकारी मछली शहर राजेश कुमार चौरसिया कोतवाल मछली शहर देवानंद रजक को धन्यवाद दिया ।इस अवसर पर कमलेश कुमार पांडेय ।अजय कुमार यादव महेंद्र यादव पवन पांडेय वकील यादव आदि उपस्थित रहे।
अति सराहनीय कार्य, इसीलिए तो मानव धर्म को सबसे उत्तम कहा जाता है
ReplyDeletePost a Comment