मुंबई में 227 बालासाहेब ठाकरे क्लीनिक खोलेंगे CM शिंदे,मुफ्त होगा मरीज़ों का इलाज


मुंबई में होने वाले आगामी BMC चुनावों के पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है सीएम शिंदे ने मंगलवार को ऐलान किया कि मुंबई के विभिन्न मोहल्लों में क्लीनिक खोले जाएंगे जिनमें मरीजों का मुफ्त इलाज होगा

साथ ही यह भी कहा कि इन क्लीनिक का नाम 'बालासाहेब ठाकरे क्लीनिक' होगा। बता दें कि ऐसे ही मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी खोले थे

शिंदे ने इस बारे में ऐलान करते हुए कहा कि पूरे मुंबई में ऐसे 227 क्लीनिक खोले जाएंगे उन्होंने कहा कि पहले फेज में 50 क्लीनिक शुरू किए जाएंगे और बाद में 227 के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा

 ये अस्पताल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर शुरू होंगे। सीएम शिंदे ने ऐलान किया कि इन क्लीनिक्स में मुफ्त सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि यहां 139 मेडिकल टेस्ट मुफ्त में किए जा सकते हैं

2 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post