BMC चुनाव की सरगर्मियां तेज, 5 सितंबर को अमित शाह और 15-16 को नड्डा करेगे दौरा
अमित शाह अपने मुंबई दौरे के दौरान सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार के घर भगवान गणेश का दर्शन करने जाएंगे
बीएमसी चुनाव जीतने की रणनीति तय करने के लिए यह दौरा बीजेपी के लिए बेहद अहम समझा जा रहा है. साल के आखिर में बीएमसी चुनाव होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. यह चुनाव ठाकरे की शिवसेना के अस्तित्व के लिए और बीजेपी नेतृत्व के लिए और शिंदे गुट को शिवसेना के गढ़ में अपने आप को साबित करने के लिए बेहद अहम समझा जा रहा है.
महाराष्ट्र की सत्ता हाथ में लेने के बाद ठाकरे गुट की शिवसेना की ताकत को पूरी तरह से मिटाने के लिए बीजेपी मुंबई महानगरपालिका की सत्ता हथियाने के लिए काफी आक्रामकता के साथ काम पर लग चुकी है. मुंबई महानगरपालिका की लड़ाई लड़ने के लिए व्यक्तिगत रूप से अमित शाह के मैदान में उतरने की संभावना जताई जा रही है. इसी के तहत अमित शाह गणेशोत्सव के दौरन मुंबई का दौरा कर रहे हैं.
अमित शाह 2017 में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. तब से ही वे हर साल लालबाग के राजा का दर्शन करने आते रहे हैं. दो साल कोविड की वजह से वे लालबाग के राजा का दर्शन करने नहीं आ सके. इस साल गणेशोत्सव के दौरान किसी भी तरह के नियमों के प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं. ऐसे में वे इस साल लालबाग के राजा का दर्शन करने आ रहे हैं.
Post a Comment