संवाददाता हाफ़िज़ नियामत
जौनपुर:- आज दिनांक 27 फ़रवरी 2025 को नगर के फ़िरोज़ शाहपुर स्थित एफ ए पब्लिक स्कूल का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. नोमान ख़ान एंव विशिष्ट अतिथि डॉ. रुचि शर्मा द्वारा फीता काट कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मौलाना वसीम अहमद शेरवानी द्वारा क़ुरआन ए पाक की तिलावत से शुरू हुआ। तत्पश्चात अतिथियों को मोमेंटो भेंट करके उनका स्वागत किया गया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर साजिद शेरवानी ने बताया की स्कूल में शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ साथ बच्चों की स्किल पर भी ध्यान दिया जाएगा और बच्चों को स्वयं सुरक्षा के लिए तायिकण्डो भी सिखाया जाएगा।
स्कूल के संस्थापक मोहम्मद मोअज़्ज़म ने बताया की स्कूल में पढ़ायी के साथ साथ ज़िन्दगी को जीने का तरीका भी सिखाया जाएगा और बताया की ज़िन्दगी में कितनी भी कठनाई क्यों ना आजाए माता पिता के आशीर्वाद से उस कठिनाई को हँसते हँसते पार पाया जा सकता है। क़ामयाबी के लिए डिग्री की नहीं माता पिता के आशीर्वाद और संस्कार की आवश्यकता पड़ती है। संस्कार ही ऐसी चीज़ है जिसके द्वारा आप अपने सपनो पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य अतिथि डॉ.नोमान खान चेयरमैन सेंट जोसेफ़ ग्रुप ऑफ़ स्कूल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के विकास के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण हथियार होता है। जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय बचपन ही होता है। इसलिए बचपन में शुरुआत अच्छी हो तो आगे चलकर उस बच्चे का सर्वागीण विकास हो जाता है। शुरू से ही अच्छी शिक्षा की शुरुआत हो। प्ले स्कूल में वही शिक्षा उसे मिलती है। मगर शिक्षा के साथ तरबियत पर भी ध्यान देना ज़रुरी है।
इस अवसर पर डॉ.रुचि शर्मा प्रिंसिपल डॉ.रिज़वी लर्नर्स एवं सीबीएसई सिटी कॉर्डिनेटर,मोहम्मद अबुज़र,सुधीर अस्थाना,मज़हर आसिफ़,मिर्ज़ा असफ़र बेग,जावेद महमूद,समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन मोटिवेशनल स्पीकर डॉ.मोहम्मद मुज़म्मिल खान ने किया।
Post a Comment