सचिवालय कर्मचारी अपनी पत्नी और बच्चों को कमरें में बन्द कर किया हंगामा



संवादाता मोहम्मद फरूक

लखनऊ आशियाना थाना क्षेत्र स्थित रजनी खंड सेक्टर 8/42 के निवासी राम सागर जो सचिवालय विभाग मे लाइन मैन के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने आज अपनी पत्नी व बच्चे कों कमरें में बन्द कर के किया हंगामा आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी मैके पर पुलिस पहुंच कर फायर ब्रिगेड को बुलाया दो घंटे की मेहनत के बाद राम सागर व पत्नी बच्चों को सकुशल घर से बाहर निकला आशियाना पुलिस ने राम सागर कों आशियाना थाने ले गई और विभागीय कार्रवाई कर रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post