संवाददाता हाफिज नियामत
मछलीशहर।नगर में एक दशक से संचालित अपोलो जे एन पी अस्पताल अब नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित हो गया है। बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक सुषमा पटेल और ब्लाक प्रमुख गोपेश यादव ने फीता काटकर नए भवन में प्रवेश किया।उक्त अवसर पर पूर्व विधायक सुषमा पटेल ने लोगो को सम्पूर्ण सुविधा एक छत के नीचे देने के लिए अस्पताल संचालक को बधाई दी है।ब्लाक प्रमुख गोपेश यादव ने भी अपने संबोधन में क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने वाले अस्पताल संचालक को बधाई दी है।उक्त अस्पताल के संचालक दिनेश कुमार पटेल ने बताया कि अस्पताल में अब एक छत के नीचे लोगो को सभी सुविधा बेहतर तरीके से मुहैया कराई जाएगी।उक्त अस्पताल इससे पहले कृपाशंकर नगर में किराए के मकान में चल रहा था। बताते चलें मछलीशर नगर के चुंगी चौराहा बुलेट एजेंसी के सामने गली में स्थित अपोलो जे एन पी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन पूर्व विधायक सुषमा पटेल व ब्लॉक प्रमुख गोपेश यादव ने फीता काटकर हास्पिटल का शुभारंभ किया। इसी क्रम में डॉक्टर सरोजा पटेल ने विधायक सुषमा पटेल को माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इस अवसर अपोलो जे एन पी हास्पिटल के डायरेक्टर दिनेश पटेल ने ब्लॉक प्रमुख गोपेश यादव व राजेश यादव उद्योगपति को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम सुबह से शाम तक चलता रहा। आए हुए अतिथियों का डायरेक्टर दिनेश पटेल ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुम्बई से आए उद्योगपति राजेश यादव ,डॉक्टर अरशद , डॉक्टर आर बी चौहान, डॉक्टर दीपक दुबे, वंदना पटेल,डॉ रेनू स्त्री व प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ, राजेश पटेल, धर्मेंद्र सरोज ,बड़े लाल यादव,राजेश यादव के अलावा बड़ी संख्या में आशा स्वास्थ्य कर्मी,डाक्टर,ग्राम प्रधान,बी डी सी और क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल हुए।
Post a Comment