कमला हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर पर निःशुल्क मधुमेह रोग जांच का हुआ आयोजन





संवाददाता हाफ़िज़ नियामत 

मछली शहर जौनपुर। मछली शहर के मीरपुर चौराहे पर स्थित कमला हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर पर आज निःशुल्क मधुमेह रोग  जांच का  हुआ आयोजन।  कमला हास्पिटल के सीएमडी डॉ मोहम्मद अरशद  एवं कमला हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ आर बी चौहान  द्वारा फीता काट कर कैम्प का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम राजकुमार द्वारा फेंकू श्रीवास्तव का जांच किया गया ,जिसमें उनका शुगर लेवल 120 पाया गया। कैम्प में लगभग दो सौ रोगियों का जांच किया गया। इस मधुमेह कैम्प में डाक्टर रंजीत यादव, मैनेजर संजय कुमार सिंह, विपिन सिंह, अजय मौर्य, राकेश कुमार यादव,सनोज श्रीवास्तव, अतुल सरोज, गणेश गौड़, अभिषेक गौतम, विवेक चौहान, नीरज प्रजापति, पंकज वर्मा, शिवम् विश्वकर्मा, अफसर अली एवं कमला हास्पिटल के समस्त स्टाफ उपस्थित हुए। इस कैम्प का लाभ प्राप्त करने के लिए कमला हास्पिटल पर मधुमेह रोगियों की भीड़ उमड़ पड़ी । कमला हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ आर बी चौहान ने कहा कि मधुमेह रोग दूषित भोजन के कारण भारत में तेजी से पांव फ़ैला रहा है, जो हमारे देश के लिये शुभ संकेत नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post